
चिरमिरी पुलिस की अनवरत छापेमार कार्यवाही जारी
SECL चिरमिरी सब एरिया मैनेजर का पत्रकार के फोन को नहीं किया जाता है रिसीव
अवैध कोयला की चोरी में पुलिस परेशान चिरमिरी SECL प्रबंधन मस्त.

अविनाश चंद्र की खबर
कोरिया(चिरमिरी) कोरिया जिला के अंतर्गत आने वाला साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड चिरमिरी ओपन कास्ट से इन दिनों कोयला चोर काफी सक्रिय कार्य कर रहे हैं वही चिरमिरी पुलिस जहां छापामार कार्यवाही कर अवैध कोयले के कारोबार पर रोक लगा रही है ऐसे में एस. ई.सी.एल प्रबंधन महज खानापूर्ति कर कार्यवाही कर रही है आपको बता दें कि कोरिया जिला कालेे हीरे की नगरी कहे जाने वाला चिरमिरी में इन दिनों कोयले का अवैध कारोबार अपनी चरम सीमा पर चल रहा है वहीं पर चिरमिरी पुलिस अपनी छापामार कार्यवाही से कोयले के अवैध कारोबार पर जहां एक तरफ रोक लगाने में लगी हुई है वहीं दूसरी ओर एसईसीएल चिरमिरी प्रबंधन अवैध कोयले के कारोबार पर रोक लगा पाने में असमर्थ दिखाई दे रही है वही जब इस संदर्भ में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड चिरमिरी ओपन कास्ट माइस के सब एरिया मैनेजर अनीस अहमद से बात करना चाह जाता है तो मैनेजर साहब इतने बिजी है कि पत्रकार का फोन ही नहीं उठाते हैं और जब उनके कार्यालय में जाकर संपर्क किया जाता है तो कर्मचारियों के द्वारा कहा जाता है कि साहब फील्ड में है कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि जहां एक तरफ पुलिस प्रशासन कोयले के अवैध कारोबार पर रोक लगाने में लगी हुई है वही एसईसीएल चिरमिरी प्रबंधन लापरवाह दिखाई दे रही है इस

प्रकार से समझा जा सकता है कि कहीं ना कहीं चिरमिरी SECL प्रबंधक की भी मिलीभगत नजर आ रही है गौरतलब हो कि चिरमिरी क्षेत्र काले हीरे यानी कोयले के खदान के लिए जानी जाती है जहां से कोयले का उत्खनन किया जाता है वहीं पर कोयले के अवैध कारोबार करने वाले बड़े बड़े कारोबारी छोटे-छोटे झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले मजदूरों से ज्यादा पैसे की लालच देकर खुली खदानों से कोयला चोरी करा कर शमशान अथवा सुनसान स्थान पर रख देते हैं और रात के अंधेरे में गाड़ियों पर लादकर कोयले की तस्करी करते हैं अब देखना यह होगा कि चिरमिरी क्षेत्र में चल रहे कोयले के अवैध कारोबार पर जहां एक तरफ पुलिस अंकुश लगाने में लगी हुई है वही एसईसीएल प्रबंधन पूरी तरह से लापरवाह दिखाई दे रही है।
blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040