अविनाश चंद्र की खबर .

कोरिया (मनेंद्रगढ़) मनेंद्रगढ़ की निवासी वर्षा अग्रवाल दिनांक 27 जनवरी 2021 को वह सेंट्रल बैंक महेंद्रगढ़ में पैसा जमा करने गई थी उसी दौरान अज्ञात चोर ने पर्स में रखे ₹70000 की चोरी कर लिए जिसकी रिपोर्ट पर मनेंद्रगढ़ थाना में अपराध क्रमांक 33/2021 धारा 379,34 भारतीय दंड विधान के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया और घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक कोरिया चंद्र मोहन सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षिका मधुलिका सिंह और एसडीओपी मनेंद्रगढ़ करण कुमार को अवगत कराया गया जिन के दिशा निर्देश पर बैंक और आसपास के सीसीटीवी वीडियो के आधार पर कुछ संदेही उसे पूछताछ की गई जिसमें आरोपी अजय बसोर उर्फ छोटू के पास से चोरी की गई रकम ₹68000 बरामद किया गया शेष रकम खाने-पीने में उड़ा दिया गया ऐसा बताया गया आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया हैइस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सचिन सिंह सहायक उपनिरीक्षक आरआर भगत , इस्ताक खान, जितेंद्र ठाकुर , विद्यानंद, राजेश पुरुषोत्तम की सराहनीय भूमिका रही.
blitz hindiके साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करेअविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040