(बस्सु )रफ़ीक /अंसारी/ कोरिया/ पटना.

/सूरजपुर जिले से भी ट्रेक्टर एवम ट्राली की चोरी करना स्वीकार किये गिरफ्तार चोर।पटना थाने के सरहदी क्षेत्र जिला सूरजपुर के सिलफिली, देवनगर ,कलुआ चौक,ग्राम पचिरा बाजार पारा ,बड़सरा से एक एक नग ट्रेक्टर व ट्रेक्टर ट्राली चोरी करना चोरों ने बताया,जिसे पटना पुलिस ने जप्त कर थाने लाया।पर यह किसका है यह अभी ज्ञात नही हो सका है।पर पटना पुलिस ने इस्तिगासा क्रमांक 1/21, 2/21,3/21,4/21,5/21धारा 41(1,4)जा फ़ /379 भा द वी के तहत पटना पुलिस ने ट्रेक्टर ट्राली बरामद कर लिया है और इसके मालिकों की जानकारी जुटाई जा रही है।आरोपी ने बताया कि वह लकड़ी का व्यवसायिक का काम करता है जिसके लिए वह ट्रॉली की आवश्यकता पड़ती थी वह धीरे से ट्रॉली चुराने लगा और फिर जैसे तैसे दूसरे राज्यों में बेचकर अच्छी रकम मिलने लगी तो वह गिरोह बनाकर रात होते ही ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी कर बेचा करते था।सम्पूर्ण कार्यवाही में मिलता है पुलिस कर्मियों को ईनाम :-पटना पुलिस ने ट्रेक्टर ट्राली गिरोह का पर्दाफाश कर लिया है,इस कार्यवाही में थाना प्रभारी इंचार्ज ओम प्रकाश दुबे,सहायक उप निरीक्षक लवंग सिंह,स उ नि राजेन्द्र सिंह,स उ नि कमलेश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक रामकृपाल सिंह,आरक्षक अनुज सिंह,हफिज मो कुरैसी,राजेश्वर साहू,जैनेंद्र सिंह,अशोक एक्का ,नारायण नायक,सैनिक हरिश्चन्द साहू का सराहनीय योगदान रहा,पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने कहा कि पटना पुलिस ने अच्छा काम किया है,इसमे हो सकता है आई जी सरगुजा इन्हें इनाम दे,यदि वहाँ से इनाम नही मिला तो मैं इन्हें इनाम दूंगा,और यदि साहब से इनाम मिलता है तो मैं इन्हें प्रशस्ति पत्र दूंगाl.
blitz hindiके साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करेअविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040