
यदि महापौर बंगला 30 लाख में मरम्मत होता है तो बनेगा कितने में आश्चर्यचकित
अविनाश चंद्र की खबर
कोरिया(चिरमिरी) चिरमिरी नगर पालिक निगम जहां अपने 40 वार्डों के लिए 5 करोड़ रुपए छत्तीसगढ़ सरकार से चिरमिरी क्षेत्र के विकास के लिए अनेक योजनाओं में खर्च करेगी वही आपको बता दें वर्तमान महापौर कंचन जायसवाल की महापौर बनते ही महापौर बंगला के मरम्मत को लेकर काफी सुर्खियों में रहा वहीं इस बार नगर पालिक निगम चिरमिरी 5 करोड रुपए का नगर निगम को मिलने पर फिर से सोशल मीडिया पर विकास की गंगा का डंका बज रहा है हालांकि सोशल मीडिया पर पक्ष विपक्ष दोनों पर बातें चल रही हैं लेकिन यथार्थ बात किया जाए तो महापौर बंगला के लिए इसी 5 करोड़ में करीब 30 लाख रूपए महापौर के बंगले की मरम्मत के लिए खर्च किए जाने पर स्वीकृति दिखाए जा रहा है एक बात यह समझ में नहीं आता कि चिरमिरी नगर पालिक निगम महापौर बंगले का यदि मरम्मत 30 लाख रूपए में होगा तो यदि बंगला नया बनाया जाता तो शायद कई करोड़ रुपए लग जाते वाह रे चिरमिरी के कर्णधार जनप्रतिनिधि चिरमिरी की भोली-भाली जनता हमेशा से ठगी की जा रही है साथ ही विपक्ष भी कुछ ही समय हो हल्ला कर कर शांत हो जाता है शासन के करोड़ों रुपए को पानी की भांति बहाकर खुद ही अपनी ही अपनी पीठ थपथपा कर वाह-वाह कर रहे हैं आपको बता दें कि 5 करोड़ के बजट में चिरमिरी को स्थायित्व और रोजगार मुहैया कराने वाले कितने कार्य दिख रहे हैं आम व्यक्ति उस प्रस्ताव को पढ़कर समझ सकता है आज आवश्यकता है चिरमिरी के स्थायित्व और रोजगार की लेकिन यहां के जनप्रतिनिधि अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में यहां की भोली भाली जनता को फसा कर खुद की जेब भरने में लगे हुए हैं चिरमिरी के अस्तित्व और भविष्य को लेकर सिर्फ बड़े-बड़े भाषण और उद्बोधन दिए जाते हैं धरातल पर जब काम करने की बात आती है तो वही कार्य दिखते हैं जिसमें ज्यादा से ज्यादा कमीशन मोटी रकम जेब में आ सके हां एक बात और कहेंगे कि विकास की गंगा बहाने वाले जनप्रतिनिधियों के कुछ ऐसे साथी है उनका अलग नाम नहीं दूंगा जो कि हर बात पर वाह-वाह करते रहते हैं.
blitz hindiके साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करेअविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040