
अविनाश चंद्र की खबर
कोरिया(चिरमिरी) फर्जी बिल पास कर 38 लाख रुपये के मामले आज पोड़ी चिरिमिरी पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी हासिल हुईं हैं जिसमें एस ई सी एल में प्राइवेट रुप से विद्यार्थियों के आवागमन में लगीं स्कूल बस को होने वाली राशी में लाखों रुपए का फर्जी बिल लगा कर बस संचालक का सहयोग करने वाले चिरिमिरी के जी एम ओफिस के बिलिंग डिपार्टमेंट में कार्यरत अधिकारी नंदकिशोर व अकाउंटेंट कैलाश दास को मामले में पर्सनल आई डी का इस्तेमाल कर भुगतान किये जाने की पुष्टि होने पर गिरफ्तार कर न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर जेल भेज दिया गया।
उक्त कार्यवाही में प्रमुख रूप से चिरिमिरी नगर पुलिस अधीक्षक पी पी सिंह थाना प्रभारी पोड़ी जे आर कुर्रे एवं सहयोगी स्टाफ द्वारा कार्यवाही की गई।
blitz hindiके साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करेअविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040