
मनेंद्रगढ़ पुलिस टीम और थाना प्रभारी एक कुशल नेतृत्व में पकड़ाया

कोरिया(मनेंद्रगढ़) कोरोना महामारी धारा 144 और लॉक डाउन के दौरान मनेंद्रगढ़ पुलिस को गुटके की बड़ी खेप पकड़ पाने में सफलता प्राप्त हुई है मिली जानकारी के अनुसार कोरिया पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में और मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी सचिन सिंह के कुशल नेतृत्व में क्षेत्र में अवैध रूप से सप्लाई तंबाकू गुटखे की बड़ी खेप को पकड़ने में कामयाबी मिली है अट्ठारह सौ पैकेट गुटखा पकड़ आया है जिसकी बाजार कीमत ₹306000 है इस गुटके की बड़ी खेप पकड़ने में सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मी कश्यप आरक्षक इश्तियाक खान भूपेंद्र यादव जितेंद्र ठाकुर सुरेंद्र सिंह की अहम भूमिका रही है आपको बता दें कि गुटके की इस बड़ी खेप को पकड़ने में मनेंद्रगढ़ पुलिस राजनगर के दो आरोपियों को धर दबोचा है जिनके ऊपर धारा 188, 269, 270, 34 IPC के तहत कार्यवाही की गई

अविनाश चंद्र की खबर
blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243