
ब्यूरो जशपुर
जशपुर /दुलदुला/योग दिवस
Covid-19 कोरोना माहमारी के इस दौर में 21जून विश्व योगा दिवस के अवसर पर पूरे विश्व मे योगा को अपने घर पर ही रहकर योग करने का जो मौका मिला है इसी कड़ी में दुलदुला के 10 संकुल के शिक्षक शिक्षिकाओं ने परिवार समेत घर पर योगा कर कोरोना महामारी से बचने और समाज को स्वस्थ रहने का संदेश दिये विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मार्टिन खलखो सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी हेमंत नायक योगा मास्टर ट्रेनर हेमसागर षडंगी अपने परिवार के साथ घर पर योगा कर विश्व शान्ति की कामना किये योग से हमारे शरीर में बीमारी से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है मानसिक तनाव दूर होता हैं शरीर स्वस्थ रहता है इसलिए हमें योग को नियमित करने का संदेश दिये

10 संकुल के सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाओं ने परिवार समेत योग कर दिखा दिया हम जितेंगे कोरोना से

सुबह 7बजे से 8बजे के बीच दुलदुला के सक्रिय शिक्षक योग कर फोटो शोशल मीडिया में पोस्ट कर रहे हैं और लोगों को भी योग करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं शिक्षक राजेंद्र साय पैकरा रत्नेश देवता लखन लाल भारद्वाज घनाराम भारद्वाज राजेश साय सरोज पटेल भुवनेश्वर सूर्यवंशी मुकेश सिंह श्रीमती सहभागिता हेमलता सिंह आसा तिर्की प्रमिला बेग अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कर स्वच्छ एवं स्वस्थ रहने का संदेश दिये

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243 [रवि कुमार मिश्रा ( सरगुजा ) मोब / 7067501506]