
अविनाश चंद्र की ख़बर
कोरिया (चिरमिरी)कोरिया जिला के अंतर्गत आने वाला चिरमिरी क्षेत्र में जहां अवैध नशीले शराब और मादक पदार्थों पर कार्यवाही करते हुए चिरमिरी थाना प्रभारी अश्वनी सिंह 12 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ युवक चढ़ा चिरमिरी पुलिस के हत्थे
आपको बता दें कि कोरिया जिला के अंतर्गत आने वाला चिरमिरी क्षेत्र में अवैध शराब जिसे हम कच्ची शराब के रूप में जानते हैं महुआ से बनी हुई शराब की अवैध बिक्री जोरों पर चल रही है ऐसे में कोरिया पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह के कुशल नेतृत्व और थाना प्रभारी अश्वनी सिंह की सूझबूझ ने चिरमिरी क्षेत्र में प्रभावी तरीके से कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर हल्दीबाड़ी के बग्नाच्चा दफाई से आरोपी अर्जुन प्रसाद सोनी अपने नाश्ता होटल के कमरे में अवैध शराब रखकर बिक्री कर रहा था जिसकी सूचना पर पुलिस दबिश देते हुए आरोपी के पास से कुल 12 लीटर शराब जप्त करते हुए आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चिरमिरी अश्वनी सिंह सहायक उपनिरीक्षक जेडी कुशवाहा आरक्षक भानु प्रताप सिंह वसीम रजा अभिषेक द्विवेदी अजय एक का महिला आरक्षक चमरी कुजूर की सराहनीय भूमिका रही
blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040