
कोरिया/चिरमिरी/हिंदू सेना कोरिया जिला की महिला विंग की समीक्षा बैठक हुई संपन्न आपको बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर जहां पूरा विश्व आज संकट के दौर से गुजर रहा है ऐसे समय में हिंदू सेना अपनी समस्त गतिविधियों पर जहां एक तरफ रोक लगाई हुई थी

वही अब लॉकडाउन और प्रशासन के द्वारा दी गई सूट को लेकर हिंदू सेना महिला विंग की समीक्षा बैठक डोमन हिल क्षेत्र में संपन्न हुई इस बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को विस्तार करने के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति को लेकर चर्चा की गई उक्त बैठक में छोटे-छोटे बच्चों को भी इस इस बार की बैठक में बुलाया गया था और बच्चों को बैड टच के बारे में जानकारी दिया गया साथ ही अगर कोई व्यक्ति बच्चों को गलत जगह पर टच करता है या छूता है तू इसकी जानकारी अपने परिवार के सदस्यों को जरूर दें इस बैठक में महिला विंग की प्रदेश महामंत्री भारती सिंह प्रदेश सचिव संजू रवि ज्योति सिंह यशोदा निर्मला सुनैना खटीक नेहा सुनैना रीना लल्ली के साथ अन्य सदस्य शामिल हुए

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040