
कोरिया से अविनाश चन्द्र की खबर
निखिल सिंह बने हिंदू सेना चिरमिरी नगर अध्यक्ष

कोरिया(चिरमिरी) हिंदू सेना कोरिया जिला की समीक्षा बैठक संपन्न हुई आपको बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में हिंदू सेना अपने समस्त गतिविधियों पर जहां एक तरफ रोक लगाया रखा था वही आज चिरमिरी के छोटा बाजार में हिंदू सेना ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र को मिलाकर तकरीबन 25 पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक रखी गई साथ ही संगठन को विस्तार देने के लिए कई पहलुओं पर चर्चा किया गया इसी के साथ हिंदू सेना कोरिया कॉलरी निवासी निखिल सिंह को चिरमिरी नगर अध्यक्ष बनाया गया पदाधिकारियों ने निखिल सिंह को श्रीमद्भगवद्गीता देकर अभिवादन किया निखिल सिंह ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता चिरमिरी नगर के सभी वार्डों में वार्ड अध्यक्ष तैयार कर हिंदू सेना संगठन को एक मजबूत आधार देना और सशक्त संगठन बनाना रहेगा साथ ही सनातन धर्म को आगे बढ़ाते हुए हिंदुत्व के कार्य में अपने पूरी टीम को समर्पित भाव से एकता का परिचय देते हुए हिंदू सेना को मजबूत बनाना होगा इस बैठक में हिंदू सेना सदस्यता अभियान को शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में हिंदू सेना संगठन को विस्तार देना रहेगा बैठक के उदाहरण जिला अध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि हिंदुत्व के कार्य में युवा वर्ग को जोड़ना प्राथमिकता रहेगा इस बैठक में जिला अध्यक्ष राजेश यादव के साथ सूरज देवांगन सैंडी संतोष दीवान नगर अध्यक्ष निखिल सिंह सलका के अध्यक्ष ध्यान सिंह चंद्र प्रताप हृदय जवाहर सिंह राजेश राजकुमार अनिल साहू विकास के साथ अन्य पदाधिकारी और सक्रिय साथी मौजूद रहे

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040