
हिंदू सेना की कार्यकर्ता के मां की तबीयत खराब होने पर जिला अध्यक्ष के द्वारा धन संग्रहित कर किया मदद
अविनाश चंद्र की खबर
कोरिया/चिरमिरी/हिंदू सेना जिला कोरिया के अंतर्गत आने वाला चिरमिरी क्षेत्र की एक कार्यकर्ता की मां की तबीयत खराब होने से बैकुंठपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है जिसको लेकर कार्यकर्ता की आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर हिंदू सेना जिला अध्यक्ष राजेश यादव भारती सिंह संजू रवि लक्ष्मी सूरज देवांगन चिरमिरी क्षेत्र के हिंदू सेना के सभी कार्यकर्ताओं से आर्थिक सहयोग के लिए चर्चा किया जिसमें प्रथम चरण में कार्यकर्ता के मां के इलाज के लिए बैकुंठपुर के निजी अस्पताल में जाकर कार्यकर्ता को नकद रुपए दिया गया और कार्यकर्ता के मां के जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई आपको बता दें कि हिंदू सेना अपने सामाजिक धार्मिक कार्यों के करने के साथ-साथ सनातन धर्म के कार्य को करने के लिए तत्पर रहता है इसी क्रम में हिंदू सेना के पदाधिकारियों ने बताया कि कार्यकर्ता की मां की तबीयत खराब होने कारण कार्यकर्ता दुखी है वही हिंदू सेना हर प्रकार से मदद करने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है पदाधिकारियों ने भी बताया कि भविष्य में भी कार्यकर्ता की मां के स्वास्थ्य को ठीक करने के लिए जो भी आर्थिक सहयोग हो सकेगा हिंदू सेना का एक एक साथी अपनी आर्थिक सहयोगिता जरूर करेगा

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040