
अविनाश चंद्र की खबर
8964006304

कोरिया(चिरमिरी) वैश्विक महामारी कोरोना और लॉकडाउन के कारण से हिंदू सेना की सभी बैठ के अनिश्चित काल के लिए रद्द कर दी गई हिंदू सेना छत्तीसगढ़ में हिंदू सेना की समस्त बैठके वैश्विक महामारी को लेकर पूरे प्रदेश घर में हिंदू सेना की सभी बैठकें रद्द की गई थी आज कोरिया जिला चिरमिरी में जिला और प्रदेश के पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक रखी गई थी जिसमें सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बैठक रखी गई यह बैठक तकरीबन 3 घंटे चली बैठक का मुख्य मुद्दा संगठन को विस्तार देना और छत्तीसगढ़ में हिंदू सेना संगठन को मजबूती और संख्या बल के आधार पर विस्तृत करना इस बैठक में महिला विंग की प्रदेश महामंत्री भारती सिंह प्रदेश सचिव संजू रवि हिंदू सेना जिला अध्यक्ष कोरिया राजेश कुमार यादव ब्लॉक अध्यक्ष अजय पांडे के साथ संगठन मंत्री सूरज देवांगन दीप यादव ज्योति सिंह रोशनी जसोदा चंद्र प्रताप राम रमेश सिंह के साथ अन्य कई पदाधिकारी शामिल रहे जिला अध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि जिले में हिंदू सेना को विस्तार देने के लिए सघन सदस्यता अभियान चलाया जाएगा
blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243 [रवि कुमार मिश्रा ( सरगुजा ) मोब / 7067501506]