
(बस्सु) रफ़ीक अंसारी कोरिया
पटना स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने विकास खण्ड खडगवां में जिला कार्यकारिणी व ब्लाक कार्यकारिणी हेतू बैठक आयोजित की गयी। जिलाध्यक्ष की अध्यक्षा में जिलाध्यक्ष सोमेन्द्र मण्डल की अध्यक्षता में उपस्थित कर्मचारियों से चर्चा कर यह निर्णय लिया गया कि खडगवां विकास खण्ड में सभी संवर्ग के कर्मचारियों उपस्थित रहे। इस बैठक में विकास खण्ड खडगवां ब्लाक अध्यक्ष व कार्यकारिणी का गठन किए जाने हेतू निर्णय लिया गया वहीं संघ के विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी। जिला अध्यक्ष सौमेन्द्र मंडल, बनर्जी, कमला झा, राम करन, कमलेश, नायक,ललिता सिंह, मुखदेव, लेखपाल, रामा शंकर साहू, दिलीप पांडे, खुर्शीद, रामायण, अनिल, अमरनाथ साहू एवं अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुआ
blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040