l(बस्सु) रफ़ीक अंसारी कोरिया/पटना.

/पटना।स्वास्थ्य सयोजक कर्मचारी संघ के द्वारा पूरे प्रदेश के साथ कोरिया जिले के पाचो ब्लॉक में सरकार के वादा खिलाफी के विरोध में काली पट्टी लगाकर विरोद किया गया जिसमें स्वास्थ्य सयोजको से किये गए वेतन सुधार संबंधित वादे को याद दिलाया व पूरा करने कहा पूरे प्रदेश में मैदानी अमले के द्वारा कोविड महामारी में भी अपनी जान की परवाह किये बिना कार्य किया और कर रहे है स्वास्थ्य विभाग में अपने कार्यो के लिए जानने वाले स्वास्थ्य सयोजको के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है जिसके कारण पूरे जिले में काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया । जिसमें कोरिया जिले के जिला अध्यक्ष श्रेयांश जायसवाल संभाग अध्य्क्ष अमृत लाल टुंडे ब्लॉक अध्यक्ष संदीप तिर्की अस्वनी चौबे दीपक पांडेय माधुरी कुशवाह यसोदा सविता साहू धर्मेद्र यादव कमलेश खाखा राजेन्द्र सिंह रामेश्वर देवराम मयंक तिवारी कमला पांडेय हाकिम सिंह राजकुमार यादव पूरे जिले के भारी संख्या में स्वास्थ्य सयोजको ने विरोध प्रदर्शन किया व अपनी मांगों को जल्द पूरी करने कहा गया ।
blitz hindiके साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करेअविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040