
अविनाश चंद्र की खबर

कोरिया/चिरिमिर/कोरिया जिला के चिरमिरी क्षेत्र में युवा कांग्रेस जिला प्रवक्ता शिवांश जैन द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जयंती पर चिरमिरी के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना योद्धा के रूप में लगातार अपनी सेवाएं दे रहे चिकित्सकों को साल श्रीफल स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया आपको बता दें कि करोना जैसे वैश्विक महामारी में डॉक्टर अपनी जान की बाजी लगाकर सेवाएं दे रहे हैं जैसे आप सबको पता है कि यह एक संक्रमित बीमारी है ऐसे में अपने परवाह न करते हुए एक योद्धा की भांति अपने दायित्व और कर्तव्यों पर चिकित्सक समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं ऐसे में उनके उत्साहवर्धन के लिए युवा कांग्रेस जिला प्रवक्ता शिवांश जैन ने हौसला अफजाई करते हुए चिकित्सकों को सम्मानित किया और प्रशस्ति पत्र श्रीफल साल देकर सम्मानित भी किया
blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040