
रफीक अंसारी पटना
पटना खाड़ा जलाशय के संबंध में झूठा श्रेय लेने का प्रयास ना करे उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर आशामहेशसाहू विगत दिनों जनपद पंचायत बैकुंठपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत खाड़ा जलाशय का विभागीय उदासीनता का शिकार होकर टूट गया इसी के साथ लगभग कुछ दिनों में हो जाने वाले धान की फसल पर अन्नदाता ओं के ऊपर आफत आन पड़ी परंतु प्रदेश की संवेदनशील सरकार के संसदीय सचिव के रूप में क्षेत्रीय विधायक माननीय अंबिका सिंह देव जी ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए क्षेत्र में नहीं रह कर अपने मां का इलाज कराने हेतु बाहर रहते हुए भी क्षेत्र के किसानों के प्रति अपनापन व उनके ऊपर आए हुए त्रासदी पर कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी नजर आ रही हैं तथा स्थानीय प्रशासन से तत्काल मुआवजे की राशि दिलाए जाने हेतु प्रयत्न सील है तथा अपनी जिम्मेदारी निभाती नजर आ रही हैं परंतु कुछ छूट भैया तथाकथित नेताओं के द्वारा जबरन किसानों का मसीहा बता कर अपने मुंह में अपनी बड़ाई करने की बात कही जा रही है जो पूरी तरह से अन दाताओं को बरगलाने का कार्य किया जा रहा है प्रदेश की सत्तारूढ़ सरकार जो वैश्विक महामारी में भी पूरी तरह से किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है उसी प्रकार स्थानीय विधायक के आदेशानुसार प्रतिनिधिमंडल व स्तानिय प्रशासन पीड़ित किसानों का हर संभव सहयोग एवं मदद जल्द करने का प्रयास किया जा रहा है.

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040