
अविनाश चंद्र की खबर
कोरिया(सोनहत) कोरिया जिला के अंतर्गत आने वाला सोनहत थाना क्षेत्र इस मामले में पुलिस ने आरोपी को 7 साल बाद तमिलनाडु राज्य के रामेश्वरम से गिरफ्तार किया श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरिया के आदेशानुसार , उप पुलिस अधीक्षक महोदय , मुख्यालय एवम थाना प्रभारी सोनहत जे आर बंजारे के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ,,,सहा० उप निरीक्षक अमर जायसवाल आर0 रवि शर्मा के द्वारा थाना सोनहत के अपराध क्रमांक_8/14 धारा_279,337,304(ए) भा0द0 वि में 07 वर्षों से फरार आरोपी रवि नायडु पिता चिन्नास्वामी को अथक प्रयास से दीगर राज्य तमिलनाडु के रामेश्वरम से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बैकुंठपुर में पेश किया गया
blitz hindiके साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करेअविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040