
रायपुर से मनोज शुक्ला की रिपोर्ट

रायपुर/सुरक्षित भवः फाउंडेशन का 7 वां वर्ष पूर्ण होने पर आज राजधानी के वीआईपी रोड स्थित बेबीलान कैपिटल होटल में कार्यक्रम आयोजित हुआ,आप को बतादें सुरक्षित भवः फाउंडेशन देश की पहली ऐसी संस्था है जो हर छेत्र में से जुड़ी सुरक्षा सम्बंधित जागरूकता का कार्य कुछ अलग ढंग से करती आ रही है,
आप को बता दें सुरक्षित भवः फाउंडेशन संस्था द्वारा प्रदेश के कई जिलों में शहरों के चौक चौराहों पर अपने ट्रैफिक रेडियो द्वारा जागरूकता कार्य करते कई वर्षों से आ रही है, इस आयोजन में सुरक्षित भवः फाउंडेशन द्वारा मिशन में जोसमाज सेवी संस्था लगातार सहयोग देती आ रही हैं एवं रायपुर ट्रैफिक विभाग के एडिसनल एसपी मंडावी जी रायपुर ट्रैफिक के डीएसपी सतीश ठाकुर को आज इस आयोजन में संस्था द्वारा सम्मानित किया गया, साथ ही साथ आयोजन में नई कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ ग्रहण दिलवाया गया,इस आयोजन में मुख्य अतिथि प्रिया शरण त्रिपाठी, संस्था के चेयरमैन व संस्थापक संदीप धुप्पड़ ने आयोजन में आये हुए सभी अतिथिगणों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किये वहीं संस्था के नई कार्यकारिणी की बैठक में में मुख्य रूप से डायरेक्टर केशव राव,अध्यक्ष,संजय अदील, सचिव राधे श्याम,कोषाध्यक्ष देवाशीष टांडे,वाइस प्रेसिडेंट मेघा तिवारी, ज्वाइंट सेक्रेट्री जीतमल जैन,सहित संस्था के एक्जेक्यूटिव बॉडी मेम्बर राजेश बिहारी शरण,गोविंद तिवारी,दीपक मोर यानी,जितेंद्र जैन,सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040