अविनाश चंद्र की खबरकोरिया.

(चिरमिरी) कोरिया जिले के अंतर्गत आने वाला नगर पालिक निगम चिरमिरी में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जहां क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर विनय जयसवाल हर संभव प्रयास कर रहे हैं ऐसे में बड़ा बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाखों रुपए की लागत से विद्युत व्यवस्था को सुचारू करने के लिए टाटा कंपनी का जनरेटर लगाया गया है जो कि महज एक नमूना बन कर खड़ा है अस्पताल प्रबंधन इस बंद पड़े जनरेटर को लेकर जिम्मेदाराना बयान नहीं दे रहा है गर्मी का मौसम आ रहा है साथ ही मौसमी बीमारियों के बढ़ने के आसार भी ज्यादा हो रहे हैं ऐसे में बड़ा बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विद्युत व्यवस्था को व्यवस्थित रखने के लिए शासन ने जनरेटर लगवाया था किंतु कई महीनों से बंद पड़ा जनरेटर चालू होने के लिए तरस रहा है पत्रकार जब 8 मार्च को दोपहर में बिजली कटौती लगभग 4 से 5 घंटे रही इसी दरमियान बड़ा बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भ्रमण किया जिसमें बिजली ना होने के कारण से पूरा अस्पताल में कहीं बिजली नहीं थी जबकि प्रशासन ने लाखों रुपए का जनरेटर अस्पताल को मुहैया कराया है किंतु लापरवाही सीधे-सीधे नजर आ रही है जनरेटर बंद पड़ा हुआ है हालांकि इस पर कोई सीधा बयान देने के लिए सामने नहीं आए सिर्फ यही बताए कि जनरेटर बिगड़ा हुआ है साहब अभी देख लीजिए जनरेटर को रिपेयरिंग कराने के लिए अस्पताल प्रशासन महीनों से कोई कदम नहीं उठा रहा है अब इसमें किसकी लापरवाही कहा जाए यह सीधे-सीधे अस्पताल प्रबंधन के ऊपर प्रश्न चिन्ह लग रहा है अब देखना यह होगा कि बड़ा बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बंद पड़ा महीनों से लाखों रुपए का जनरेटर कब से चालू होगा यह तो समय ही बताएगा.
blitz hindiके साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करेअविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040