
अविनाश चंद की खबर

सरगुजा/पुलिस महानिरीक्षक आर. पी. साय, भा.पु.से. सरगुजा रेंज, सरगुजा के द्वारा आज दिनांक 14 .03.2021 को जिला जशपुर के थाना दुलदुला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया | थाना परिसर की सुरक्षा की व्यवस्था, माल खाना, बंदी गृह तथा थाने में संधारित होने वाले समस्त रजिस्टरों का निरीक्षण किया गया। थाना प्रभारी व समस्त स्टाफ के साथ श्री साय ने रूबरू होते हुए कहा की थाना क्षेत्र में नशीले पदार्थों पर प्रभावी रोक लगाने तथा थाने में आने वाले फरियादियों की रिपोर्ट दर्ज कर तत्काल यथोचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया |

blitz hindiके साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करेअविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040