
अनुराग विश्वकर्मा की खबर
अंबेडकरनगर(भीटी) ग्राम पंचायत अढनपुर के पूजा स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष पूजा पत्नी विनोद गौड़ रामा देवी पत्नी गोपी चंद्र गौड़ सचिव व फूला देवी पत्नी बैजू राम कोषाध्यक्ष के ऊपर समिति की सदस्य शिखा विश्वकर्मा ने मनमाने ढंग से कार्य करने का आरोप लगाया है उन्होंने सहायक विकास अधिकारी (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ) भीटी को एक शिकायती पत्र दिया है जिसमें उन्होंने इन पदाधिकारियों को समिति की बैठक में बगैर प्रस्ताव के अपने चहेतों को धन उपलब्ध कराने व अन्य सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर कर उनकी सहमति बैठक रजिस्टर में दर्ज कर दी जाती है अपने शिकायती पत्र में इन्होंने सहायक विकास अधिकारी से अनुरोध किया है इसकी जांच कर दोषियों पर उचित एवम शासनात्मक कार्यवाही की जाए ।।
blitz hindiके साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करेअविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040