रवि कुमार मिश्रा की खबर
MOB / 7067501506
सरगुजा 04 जून 2020/रोजगारोन्मुख कौषल प्रषिक्षण हेतु जिले के सभी विकासखण्ड़ों में एक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं एक औद्यौगिक प्रषिक्षण संस्था को व्यावसायिक प्रषिक्षण प्रदाता (प्रषिक्षण केन्द्र) के रूप में पंजीकृत किया जाएगा। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने जिले के सभी 7 विकासखण्डों में प्रषिक्षण प्रदाता केन्द्र के रूप में पंजीयन की तैयारी हेतु आज जिला षिक्षा अधिकारी, रोजगार अधिकारी, कौषल विकास विभाग के अधिकारी तथा औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों के बैठक लेकर आवश्यक निर्देष दिए।
बैठक में सभी विकासखण्ड़ों में संचालित आईटीआई में उपलब्ध संसाधन, ट्रेड़ तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को प्रशिक्षण केन्द्र के रूप में पंजीयन हेतु विस्तृत चर्चा की गई। चिन्हांकित स्कूलों एवं आईटीआई में सीसीटीवी कैमरा तथा बायोमैट्रिक अटेंडेस मशीन उपलब्धता सुनिश्चित करने कहा गया। बैठक में अम्बिकापुर विकासखण्ड़ में शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर, शासकीय आईटीआई एवं महिला आईटीआई को प्रशिक्षण केन्द्र के रूप में चिन्हांकित किया गया। महिला आईटीआई में आईटी एवं टैली तथा सेल्समैन की ट्रेनिंग दी जाएगी वहीं शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जीएसटी के साथ टैली के कोर्स कराएं जाएंगे। इसी प्रकार बतौली विकासखण्ड़ में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बतौली में घरेलू बिजली फिटिंग मोटरवाडिंग के कोर्स तथा शासकीय आईटीआई में फिटर, टर्नर, वेल्डर, ट्रेड़, लखनपुर विकासखण्ड़ में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखनपुर में आटो मोबाईल मैकेनिक तथा शासकीय आईटीआई में जीएसटी एवं टैली, उदयपुर विकासखण्ड़ में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदयपुर में आटो मोबाईल मैकेनिक तथा शासकीय आईटीआई में जीएसटी एवं टैली, लुण्ड्रा विकासखण्ड़ में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लुण्ड्रा में इलेक्ट्रिशियन एवं मोबाईल रिपेरिंग तथा शासकीय आईटीआई में जीएसटी एवं टैली, सीतापुर विकासखण्ड़ में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीतापुर में आईटी, जीएसटी एवं टैली तथा शासकीय आईटीआई में फिटर, इलेक्ट्रिशियन एवं वेल्डर तथा मैनपाट विकासखण्ड़ में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजापुर में आईटी, जीएसटी एवं टैली तथा शासकीय आईटीआई में फिटर, इलेक्ट्रिशियन एवं वेल्डर के कोर्स संचालित होंगे।
ज्ञातव्य है कि राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार छात्रों को स्कूली षिक्षा के साथ-साथ रोजगारोन्मुखी व्यावसायिक कौषल प्रषिक्षण भी उपलब्ध कराया जाना है। इस निर्णय के परिपालन में उपलब्ध रोजगार की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए स्थानीय उद्योग, प्रतिष्ठान फर्म एवं कंपनियों की अवश्यकता के अनुसार कोर्सेस का चिन्हांकन किया जा रहा है।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आईपी गुप्ता, कौशल विकास विभाग के सहायक संचालक डॉ. तनवीर अहमद, लाईव्ही हुड कॉलेज के प्राचार्य श्री गिरीश गुप्ता सहित विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य, आईटीआई के प्राचार्य एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
