
अविनाश चंद्र की खबर
कांकेर में पत्रकारों के खिलाफ हुए बर्बतापूर्ण मारपीट का विरोध करते हुए भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अंचल राजवाड़े ने कहा है कि कांकेर में जिस तरह वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला के साथ अमानवीय रूप से मारपीट की गई,उससे राज्य भर के पत्रकारो के मान सम्मान को ठेस पहुंची है। लॉक डाउन के कारण हम सब सड़को पर आकर विरोध नही कर रहे है,अंचल ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता के नशे में मदहोश कांग्रेसियों के इस तरह की गुंडागर्दी बिल्कुल बर्दाश्त नही की जाएगी। महात्मा गांधी जी की अहिंसा की राह चलने की दुहाई देने वाली कांग्रेस की सरकार को हिंसा हाथ मे लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। भारतीय जनता युवा मोर्चा इस क्रूरता का घोर निंदा करता है,कांग्रेस सरकार को जल्द से जल्द “पत्रकार सुरक्षा कानून” बनाकर राज्य में लागू करना चाहिए,जिससे लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मजबूती के साथ समाजहित में आगे बढ़ सके,भाजयुमो नेता अंचल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनावी घोषणा पत्र को याद दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस ने पत्रकारों के सुव्यवस्था के लिए सुरक्षा कानून बनाने का वादा चुनाव के समय किया था,उसे अब पूर्ण करे।
blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040