सुमन हंसरा की रिपोर्ट
6266089270

जशपुर(कोरंगामाल) जसपुर जिला के अंतर्गत आने वाला क्षेत्र कोरंगामाल में हुआ युवक का सड़क हादसे में घायल आपको बता दें की बाइक सवार युवक का रास्ते में अज्ञात कारणों से हुआ दुर्घटनाग्रस्त से हालत नाजुक स्थिति से गुजर रहा है जिसकी सूचना थाना तुमला को दिया गया साथ ही घटनास्थल पर तहसीलदार क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पहुंचे हुए थे प्रथम सूचना पर थाना तुमला पुलिस टीम पहुंचकर घायल युवक को इलाज हेतु फरसाबहार स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है दुर्घटना किस कारण हुआ इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है क्योंकि घटना के समय युवक बेहोश रहा आनन-फानन में प्रशासन ने घायल युवक को फरसाबहार स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराकर उसका इलाज किया जा रहा है युवक की पहचान कर उसके परिजन को सूचना दे दिया गया है