
अविनाश चंद्र की खबर

कोरिया(चिरमिरी) चिरमिरी क्षेत्र मे चल रहे सट्टे की अवैध कारोबार की रोकथाम के लिए चिरमिरी थाना प्रभारी अनिल साहू अपने उच्च अधिकारी जिला पुलिस अधीक्षक कोरिया चंद्र मोहन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ पंकज शुक्ला के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी पी सिंह के मार्गदर्शन में टीम बनाकर अवैध सट्टा जुआ के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में दिनांक 16 अक्टूबर 2020 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी देवराम बुनकर पिता स्वर्गीय कुमार साह जाती पंका उम्र 55 वर्ष निवासी हल्दीबाड़ी एवं आरोपी इमाम अली पिता साबिर अली उम्र 36 वर्ष निवासी न्यू मानस कोटडी के द्वारा अवैध रूप से रखते हुए पाए जाने पर आरोपी के कब्जे से ₹510 और आरोपी के कब्जे से ₹550 का कागज का टुकड़ा उनके आरोपियों के अपराध क्रमांक 397/20 एवं अपराध क्रमांक 398/20 धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चिरमिरी उपनिरीक्षक अनिल साहू सहायक उपनिरीक्षक हीरालाल गुर्जर सहायक उपनिरीक्षक बलराम चौधरी एवं आरक्षक दिनेश, रामनिवास पैकरा वसीम रजा कमलेश सोनवानी अशोक मलिक नियाज खान का सराहनीय भूमिका रहा इसी प्रकार से आगे भी कार्यवाही अनवरत जारी रहेगी
blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040
