
अविनाश चंद्र की खबर
कोरिया(चिरमिरी) चिरमिरी थाना की नए थाना प्रभारी अनिल साहू पदभार संभालते हुए चिरमिरी क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए जहां तक कमर कस ली वहीं दूसरी तरफ कार्यवाही करते हुए अवैध सट्टा ,जुआ और अवैध शराब प्रकरण में बड़ी कार्यवाही किया है आपको बता दें कि कोरिया पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ पंकज शुक्ला के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक पी.पी सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चिरमिरी अनिल साहू के कुशल नेतृत्व में थाना चिरमिरी पुलिस और चौकी कोरिया के द्वारा टीम बनाकर अवैध शराब और जुआ सट्टा के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में दिनांक 11 अक्टूबर 2020 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी राजकुमार देवांगन पिता भोला देवांगन उम्र 35 वर्ष निवासी आमा नाला गोदरीपारा चिरिमीरी के कब्जे से अवैध शराब बिक्री करने हेतु परिवहन करते 2 लीटर अवैध महुआ शराब कीमत ₹400 विजय यादव लालधारी यादव उम्र 46 वर्ष निवासी चौकी दफाई कोरिया काली के कब्जे से उसके पास से 3 लीटर महुआ शराब कीमत ₹600 और दिनांक 12 अक्टूबर 2020 को पुलिस चौकी प्रभारी कोरिया के द्वारा आरोपी आकाश उर्फ सुखराम पिता राजा बसु उम्र 35 वर्ष निवासी केराडोल थाना पोड़ी जिला कोरिया के कब्जे से अवैध शराब बिक्री करने हेतु परिवहन करते 7 लीटर अवैध महुआ शराब कीमत 1400 रुपए का जप्त कर अपराध क्रमांक 384 /20 एवं अपराध क्रमांक 385/20 धारा 34(1)(क़)आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है आरोपी आकाश उर्फ सुखराम बसोर निवासी ग्राम केराडोल थाना पोड़ी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 387/20 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चिरमिरी उप निरीक्षक अनिल साहू उप निरीक्षक सुनील सिंह सहायक उपनिरीक्षक जे डी मिंज सहायक उपनिरीक्षक राकेश शर्मा प्रधान आरक्षक प्रेमलाल टोप्पो सुनील साहू आरक्षक भानू प्रताप आरक्षक दिनेश कुमार आरक्षक रमेश यादव आरक्षण उतरा कश्यप की सराहनीय भूमिका रही है इसी तरह की कार्यवाही आगे भी अनवरत जारी रहेगा
blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040

