
(बस्सु)रफ़ीक अंसारी/कोरिया
पटना/ विधायक अंबिका सिंह देव संसदीय सचिव बनते ही अपने क्षेत्र में भ्रमण करने निकली इसमें ग्राम पंचायत ठूमरिया के परसापारा में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंचे वहां के ग्रामीणों ने बताया कि कई दिनों से ट्रांसफॉर्मर खराब पड़ा है जिसके बाद बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन लगाकर तत्काल लगाने को कहा जिसके 2 दिन बाद ही ग्राम डुमरिया के परसापारा में ट्रांसफार्मर पहुंच गया इसके बाद सहयोग देते हुए जनप्रतिनिधि संगीता सोनवानी रियाज कुरेशी (पिंटू खान) विजय सिंह नीलेश पांडे सोनू राज यादव ग्राम वासी बिजली विभाग के स्टाफ के द्वारा ट्रांसफार्मर लगाया गयाl

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040