
कोरिया [नागपुर ]: अपने सकारात्मक राजनीतिक से चर्चित परंतु सरकार की कमियों को लगातार ऊजागर कर सरकार को आईना दिखाने वाली छग शासन के पूर्व संसदीय सचिव श्रीमति चम्पादेवी पावले ने अपने गृह ग्राम लाई,नागपुर के प्राथमिक पाठ शाला में वन विभाग की पहल पर फलदार पौधों को रोपण करने का कार्य किये।उन्होनें विभाग की सराहना करते हुए कहा कि यह वन विभाग द्वारा भाविष्य की तैयारियां है।जिसे भावी नव-निहाल बच्चे मीठे मीठे फलों का स्वाद चखेंगे,और स्वास्थ रहते हुए पढाई कर भावी भारत के जिम्मेदार नागरिक होंगें।इनके अच्छे स्वास्थ के लिये फलों का सेवन आवश्यक है।जिसे वन विभाग ने अपनी पहल से सार्थक कदम उठाकर पुण्य के कार्य कर रही है।इस दौरान स्थानीय ग्रामीण जनों की उपस्थिति के बीच वन विभाग के कर्मचारीगण की भूमिका सराहनीय रही।


blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040