संगीता सिंह चौहान की रिपोर्ट

जशपुर(फरसाबहार)जशपुर जिला के अन्तर्गत आने वाले विकासखंड फरसाबहार में शासकीय राशि का बंदरबाट कर गबन करने का मामला सामने आ रहा है जी हां हम आपको बता दे की ग्राम पंचायत तुमला के उपसरपंच सहित पंचों ने जिला पंचायत सदस्य ,चिक चिकवा समाज के अध्यक्ष एवं अधिवक्ता विष्णु प्रसाद कुलदीप को आवेदित करते हुए लिखा है कि ग्राम पंचायत तुमला में शासकीय राशि का सरपंच ,सचिव द्वारा गबन किया जा रहा है14वे वित कि राशि का फर्जी बिल लगाकर आहरण किया गया है। उपसरपंच सहित पंचों ने 12 बिदुओं में आवेदित किया है ।साथ ही बिल का भेाैतिक सत्यापन कर सरपंच सचिव के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की बात भी कही गई है ।विष्णु प्रसाद कुलदीप का कहना है कि मामले को गंभीरता से ले रहे है एवम् मामले की तह तक जाते हुए उच्च अधिकारियों को संज्ञान में लेने के लिए कहा जा रहा है ,मामले में जांच एवं कड़ी कार्रवाई होने कि बात कही जा रही है ।अब देखना यह है कि उपसरपंच एवं पंचों द्वारा लगाए गए सचिव ,सरपंच के गबन के आरोप में क्या सत्यता सामने आ पाएगी । विष्णु प्रसाद कुलदीप का आगे की क्या प्रतिक्रिया होगी ? ग्रामवासियों की शिकायत पर सही कार्यवाही होगी या फिर ग्रामवासी यू ही अपनी गुहार लगाते रहेंगे ,ये तो आनेवाला वक़्त ही बताएगा।
blitz hindiके साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करेअविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040