(बस्सु )रफ़ीक अंसारी /कोरिया.

/पटना अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में शासकीय प्राथमिक शाला डकाईपारा के द्वारा मोहल्ला क्लास में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भूतपूर्व सरपंच महोदया श्रीमती बृहस्पति व वर्तमान उप सरपंच महोदया श्रीमती अनीता द्विवेदी ,श्रीमती सरोज तिवारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अतिथि के रुप में उपस्थित रही।संस्था की प्रधान पाठक का श्रीमती अर्पणा मिश्रा के द्वारा ग्राम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली उन महिलाओं व बालिकाओं का सम्मान किया गया जो कि अपने परिवार व समाज के साथ-साथ पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं वह खुद के दम पर नए आयाम गढ़ रही हैं संस्था के द्वारा यह कार्यक्रम महिलाओं और बालिकाओं को प्रोत्साहित करने तथा स्वयं के साथ अपने समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने हेतु यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष प्रधान पाठिका श्रीमती अर्पणा मिश्रा द्वारा कराया जाता है। कार्यक्रम में उपस्थित श्री अशोक गुप्ता जी cAC पटना के द्वारा महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए महिलाओं की शक्ति को सलाम करते हुए महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गयाइस शुभ अवसर पर कुमारी शिवाली , कुमारी पूनम,सीमा , संगीता, आरती रोशनी, निक्की शिवानी ,अंजुला , कु. सुमन जयसवाल , नीतू, दुर्गा श्रीमती अरुणा, शिक्षिका श्रीमती मीरा राजवाड़े , श्रीमती अमरावती , श्रीमती नीलम मिश्रा, मोनिका मैम , श्रीमती सावित्री,श्रीमती गायत्री श्रीमती बबली ,आदि महिलाएं काफी संख्या में उपस्थित रहीl
blitz hindiके साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करेअविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040