
अविनाश चंद्र की खबर
कोरिया(खड़गवां) आपको बता दें कि शादी का झांसा देकर एक युवक द्वारा दैहिंक शोषण करने के आरोप में थाना खंडगवा भेजा न्यायिक रिमांड पर प्रार्थी दिनांक 17 मार्च 2020 को लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 15-8-2019 से शिवसागर इसे शादी करने का झांसा देकर लगातार कई बार गलत काम (बलात्कार) किया है जिससे कि वह गर्भवती हो गई प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना खड़गवां में अपराध क्रमांक 60/20 धारा 376(2)(ढ) ता. हि. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था आरोपी शिवसागर रिपोर्ट दिनांक से ही करीब 4 माह से अधिक दिन फरार था जिसे पुलिस अधीक्षक कोरिया चंद्र मोहन सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ पंकज शुक्ला कोरिया के निर्देशानुसार तथा नगर पुलिस अधीक्षक पी पी सिंह चिरमिरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खड़गवां निरीक्षक अश्वनी सिंह द्वारा फरार आरोपी के पता तलाश के लिए टीम बनाया गया जो फरार आरोपी के बारे में लगातार पतासाजी कर आरोपी को दिनांक 15 अगस्त 2020 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खड़गवां निरीक्षक अश्वनी सिंह आरक्षक इलियास कुजूर आरक्षक बृजेश काशी का सराहनीय योगदान रहा

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040