
अविनाश चंद्र की रिपोर्ट

कोरिया(खड़गवां)कोरिया जिले के खड़गवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला गजमरवा पारा में रात्रि के समय गणेश पंडाल में डीजे बजाते हुए शराब पीकर हुड़दंग करते पुलिस गश्ती पार्टी से किया हाथापाई किया आपको बता दें कि कोरिया जिला के अंतर्गत थाना खड़गवां के गाजमरवा पारा में गणेश पंडाल मैं तेजी से डीजे बजाते हुए शराब पीकर लोगों के द्वारा हुड़दंग किया जा रहा था जिसकी शिकायत पुलिस कंट्रोल रूम से गस्ती कर रही पुलिस टीम को दिया गया जब गस्ती करने वाली पुलिस टीम डीजे को बंद कर सभी को बोला अपने घर जाओ तो शराब के नशे में 4 लड़कों ने पुलिस गश्ती टीम के ऊपर हमला करते हुए हाथापाई करने लगे जिसमें गस्ती टीम के साथ रहे सहायक उपनिरीक्षक के सितारों को नोच लिया गया और वर्दी को फड़ा गया साथ ही आरक्षक ओं के साथ भी धक्का-मुक्की करते हुए वर्दी को फाड़कर बैच बिल्ला को निकाल कर फेंक दिया और पुलिस की बेल्ट निकालकर मारपीट करने लगे गौरतलब हो कि इस प्रकार से हुई पुलिस के साथ झड़प में गस्ती टीम ने इसकी सूचना थाना प्रभारी के साथ उच्च अधिकारियों को दिया जिसके बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए चार आरोपियों को कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040