
अविनाश चंद्र की खबर
कोरिया(चिरमिरी)चिरिमिरी छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुरूप कोविड 19 महामारी को देखते हुए चिरिमिरी थाना में प्रशासन के साथ चिरिमिरी के ब्यापारियों के साथ बैठक आहूत की गई, जिसमें शासन के निर्देश को तहसीलदार चिरिमिरी श्री यादव के द्वारा पढ़कर सुनाया गया, की रात्रि 8 बजे तक दुकानों को बंद कर दिया जाय ,रात्रि 9 बजे से सुबह 6 बजे पुर्ण कर्फ्यू लगा रहेगा, बहुत जरुरी न हो तो रात को घरों से बाहर न निकले अतिआवश्यक बस्तुओं के ऊपर जैसे मेडिकल स्टोर रेलवे स्टेशन बस स्टेशन के समय पर जरूरी हो तो जाये, अनुविभागीय अधिकारी पी व्ही खेस ने उपस्थित लोगों को जाँच कराने एवं बैक्सीन लगवाने पर जोर देते हुए कहा कि आप लोगों की सुरक्षा के लिये सहयोग देने की बात कही ,व्यापारी संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ने सुझाव दिया कि अगर बाजार सुबह से रात्रि 8 बजे बन्द हो जायेगा वही मदिरा दुकान रात्रि 10 बजे तक खुलेगा , यह कहा तक उचित है जबकि सबसे बड़ी गड़बड़ी वही होती हैं, राजस्व वह अगर देते है तो हम भी राजस्व देते आप लोगों से आग्रह है कि इस पर गम्भीरता से विचार करें, इस पर सभी व्यापारी ने है में है मिलाई वहीं सी यस पी चिरिमिरी प्रतिपाल सिंह ने कहा कि आप लोग प्रोटोकॉल का पालन करें स्वंय सुरक्षित रहे और दुकानों में आये ग्राहकों को भी मास्क लगाने को प्रेरित करे,
तहसीलदार विभोर यादव आर यस यादव कार्यपालन अभियंता प्रशान्त शुक्ला यस एन देशपाण्डेय टी आई आश्विन सिंह सबइंस्पेक्टर संदीप सिंह व्यापार संघ के ओमप्रकाश अग्रवाल इस्माइल शेख एवं व्यापारी मौजूद रहे।
blitz hindiके साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करेअविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040