
अविनाश चंद की खबर

कोरिया (चिरमिरी) वैश्विक महामारी करोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए होली के पर्व में सावधानी बरतने के साथ धारा 144 कोरिया जिले में लागू किया गया है जिसको लेकर एसडीएम चिरमिरी के साथ नगर पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह चिरमिरी चिरमिरी थाना प्रभारी अश्वनी सिंह पौड़ी थाना प्रभारी जनक राम कुर्रे कोरिया कॉलरी चौकी प्रभारी राकेश शर्मा और भारी संख्या में पुलिस बल शहर में लायन आर्डर का पालन रखते हुए चिरमिरी क्षेत्र के प्रत्येक हिस्से में फ्लैग मार्च किया गया इस फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आने वाला होली त्यौहार शांति और सौहार्द के साथ मनाया जाए साथ ही वैश्विक महामारी करोना कि गाइड लाइन का पालन करते हुए होली के पर्व को मनाने की हिदायत दी गई है साथ ही धारा 144 के नियमों को कड़ाई के साथ पालन करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को तलब कर दिया गया है.
blitz hindiके साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करेअविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040