
अविनाश चंद्र की खबर
केल्हारी : वन मण्डल मनेन्द्रगढ के केल्हारी वन परिक्षेत्र अन्तर्गत डोडकी बीट के लक्ष्मीपुर,मौहरी जंगल को संरक्षित करने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला कार्य समिति सदस्य श्री राम प्रसाद(अस्सी) ने प्रदेश सरकार को असफल बताते हुये जंगल आदिवासियों के पैतृक संपत्ति बता कार्यालय वन परिक्षेत्राधिकारी केल्हारी पहुंच पत्र देकर संरक्षित व सुरक्षित करने की गुहार लगाई,उन्होनें कहा कि डोडकी वन बीट में 5-6 माह से प्रभारी वन रक्षक पदस्थ है।

जो 15-20 किलोमीटर के अंतराल में कई बीट संभाल रहे हैं।जिसके कारण नियमित देखभाल के अभाव में जंगल उजड चुका है।शासन के ध्यान भी इस जंगल से भटक गया है।इस जंगल के बजाय वन परिक्षेत्र केल्हारी अन्तर्गत कई अन्य जंगल को तार से घेराव कर पौधारोपण किया जा रहा है।जो निश्चित ही वन प्रशासन का सराहनीय कदम है।परंतु उक्त जंगल का अनदेखी निराशाजनक है।प्रदेश सरकार को कर्तव्यबोध का ज्ञान कराते हुये उन्होनें कहा कि ऐसे जंगलों को आदिवासियों के हित व प्रकृति के सौन्दर्यता को अक्षुण्य करने के लिये वन संरक्षण अवाश्यक है।आदिवासियों का वन से गहरा नाता है।आदिवासियों से जंगल को दूर करना हमारी संस्कृति पर चोट करने के समान है।

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040