
अविनाश चंद्र की खबर

मनेन्द्रगढ :विश्व आदिवासी दिवस पर सर्व आदिवासी समाज द्वारा डोमनापारा मनेन्द्रगढ स्थित आदिवासी गोंडवाना भवन में विश्व आदिवासी दिवस मनाई गई,जिसमें प्रमुख रूप से छग शासन के पूर्व संसदीय सचिव श्रीमति चम्पादेवी पावले सहित सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री गुलाब कमरो,अध्यक्ष जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ डाॅ विनय शंकर सिंह, सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष श्री शरण सिंह,जिला पंचायत सदस्य श्रीमति ऊषा करियाम,पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री हंसराज सिंह,परमेश्वर गुरूजी,श्री भगीरथी,भुवनेश्वर पैकरा समेत विकासखण्ड मनेन्द्रगढ के कद्दावर आदिवासी चेहरा शामिल रहे,उल्लेखनीय है कि 9 अगस्त को मनाने वाले विश्व आदिवासी दिवस पर दस हजार से भी ज्यादा की तादाद में आदिवासी भाई -बहनें सम्मिलित होते हैं।परंतु भयावह कोरोना के कारण सीमित जनसमूह के बीच शासन के गाईड लाईन के अनुसार विश्व आदिवासी दिवस मनाई गई,जिसमें पूर्व संसदीय सचिव श्रीमति चम्पादेवी पावले ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर नई पहल,नये नीतियों को अंगीकार कर सर्व आदिवासी समाज एक समान कह संगठित होने का आह्वान किया।आदिवासी समाज कैसे सशक्त बने इस पर भी मंचासीन क्षेत्रीय विधायक श्री गुलाब कमरो समेत जनपद अध्यक्ष डाॅ विनयशंकर सिंह,श्री शरण सिंह सहित अन्य गणमान्य जनों ने आदिवासी समाज पर परिचर्चा कर वक्तव्य दिये, इस दौरान सर्व आदिवासी समाज के प्रमुख लोगों ने भी समाज की मजबूती,संगठित मुद्दों में चिंतन कर अपनी बात रखे,तत्पश्चात् पूर्व संसदीय सचिव श्रीमति चम्पादेवी पावले,समाज के अन्य प्रमुख लोगों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किये।

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040