
(बस्सु) रफ़ीक अंसारी

कोरिया /ग्राम पंचायत पटना में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया देश में फैले वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया इस कार्यक्रम में रिंकू सिंह ने बताया की करोना जैसी बीमारी से बचने के लिए हम सभी को अपने घरों में सैनिटाइजर या साबुन से बार बार हाथ धोने चाहिए और माक्स भी लगाना चाहिए कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय के बारे में जनप्रतिनिधियों के द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए माक्स भी वितरण किया गया इस दौरान पटना पंचायत के मनोहर कॉम्प्लेक्स में यह कार्यक्रम मूल्यनिवासी दिवस सम्प्पन हुआ जिसमें पटना सरपंच गयात्री सिंह,उपसरपंच परेश सिंह, सहोद्रि देवी सिंह, विजय सिंह अधिवक्ता वसीम खान, अधिवक्ता पी.आर. रवि, शिक्षक चंद्र प्रकाश सिंह, से प्राचार्या रात्रे सर,शिक्षक अशोक सोनवानी रहिस खान, इदरीस खान, विजय, दुर्गा , इंसु खान हामिद,चाँद खान, इमरान, आदि उपस्थित रहेl

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040