
अविनाश चंद्र की खबर

गौरतलब है कि चिरमिरी में भूस्खलन की हुई घटना के बाद वार्ड क्रमांक 12 में संचालित हो रही शराब दुकान को वार्ड क्रमांक 10 में ले जाने की तैयारियां चल रही है जिसका विरोध आम जनता के द्वारा कलेक्टर एवं जिला आबकारी अधिकारी समेत वार्ड के पार्षद शिवांश जैन के पास किया गया जानकारी को संज्ञान में लेते हुए शिवांश जैन ने अपने साथी पार्षदों से समर्थन मांगा जिस के समर्थन में लगभग 20 पार्षदों और व्यापार संघ ने भी उक्त स्थान पर शराब दुकान ना खोले जाने के लिए पत्र कलेक्टर एवं जिला आबकारी अधिकारी को भेजा है और इसके साथ ही शिवांश जैन ने जानकारी दी कि अगर इसके बावजूद वहां शराब दुकान खुलती है तो जमकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और वहां पर शराब दुकान खोलने नहीं दी जाएगी क्योंकि वह एक रिहायशी एरिया है और उक्त स्थान मोड पर स्थित है आए दिन दुर्घटना हो सकती है इसलिए दुकान शहर से बाहर कहीं पर भी खोली जाए या फिर उचित स्थान पर खोली जाए.
blitz hindiके साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करेअविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040