अविनाश चंद्र की खबर.

कोरिया (मनेंद्रगढ़) जिला के अंतर्गत आने वाला मनेंद्रगढ़ के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बी एल मृगा से पत्रकार ने जैसे ही कृषि से संबंधित प्रश्न करना चाहा गया वैसे ही कृषि विकास अधिकारी महोदय केविन छोड़कर भाग निकले आपको बता दें कि पत्रकार ने जब कृषि से संबंधित कुछ बातों को जानने के लिए मनेंद्रगढ़ क्षेत्र के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बी एल मिर्घा से फोन में जानकारी लिया गया तो फोन नहीं उठाया और जब कार्यालय में पहुंचकर फोन ना उठाने की बात पूछी गई और कृषि से संबंधित कुछ प्रश्नों को सामने रखा गया इतनी सी बात सुनकर आवेशित गुस्से में आकर पत्रकार की किसी भी प्रश्न का जवाब नहीं दिए और अपना केविंग छोड़कर निकल गए गौरतलब हो कि कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ क्षेत्र में पदस्थ वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जब पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर ना देते हुए तिल मिला कर अपने केबिन को छोड़कर बाहर निकल जाना यह कहां तक सोभा देता है कुल मिलाकर कृषि से संबंधित और समस्याओं और उसके निदान पर ही चर्चा करनी रही किंतु कृषि विकास अधिकारी इन सब प्रश्नों का जवाब दिए बिना ही अपना केबिन छोड़ कर चले गए बाकी सिर्फ गोठान की बातों को लेकर ही काम चल रहा है जब हमने पूछा कि गौठान में क्या काम चल रहे हैं तो बोलते हैं कि गौठान में आइए वही हम बताएंगे यही बोलते हुए कभी छोड़ कर चले गए यह सोचने वाली बात है कि एक वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के द्वारा पत्रकार के उचित प्रश्नों का भी जवाब ना देना दुर्भाग्य को दर्शाता है.
blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040