
अविनाश चंद्र की खबर
सरगुजा/मध्य प्रदेश के गुना जिले में पुलिस के व्यवहार से दुखी होकर पति व पत्नी द्वारा जहर सेवन की घटना के मद्देनजर सरगुजा रेंज के आईजी रतनलाल डांगी ने समस्त पुलिस अधीक्षकों को दिए निर्देश ने कहा है कि लोगों के साथ किसी भी प्रकार की ज्यादती बर्दाश्त नहीं की जाएगी आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के गुना जिले में पुलिस के व्यवहार से दुखी होकर पति व पत्नी द्वारा जहर सेवन की घटना जहां एक तरफ समाज को और प्रशासन को हिला के रख दिया है इसी को अमल में करते हुए यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है कि अधीनस्थों को ब्रीफ करें कि अतिक्रमण हटाने मोटर व्हीकल के तहत कार्यवाही एवं किसी भी प्रकार की जांच के दौरान मारपीट गाली-गलौज किसी भी परिस्थिति में ना करें ऐसे कर्मचारियों को दूर रखें जो पूर्व में ऐसी घटनाओं में शामिल थे दिशा निर्देश के बावजूद ऐसी हरकत संज्ञान में यदि आती है तो उस पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040