किराना सब्जी दूध डेयरी आदि दुकानों के संचालन के लिए सुबह 6:00 बजे से 2:00 बजे तक का मांगी अनुमति

अविनाश चंद्र की खबर

कोरिया/वैश्विक महामारी को लेकर चल रहे कोरिया जिले में लॉकडाउन में व्यापारियों को हो रही असुविधा को देखते हुए मनेंद्रगढ़ विधानसभा के विधायक डॉ विनय जायसवाल ने कोरिया कलेक्टर को पत्र लिखकर आवश्यक किराना एवं सब्जी दूध डेयरी आदि दुकानों के संचालन के लिए सुबह 6:00 बजे से 2:00 बजे तक समय निर्धारित करने की मांग की है विधायक महोदय ने बताया कि जल्द ही इस दिशा में सकारात्मक निर्णय की उम्मीद है ताकि हमारे क्षेत्र के व्यापारियों के साथ आम नागरिकों को राहत मिल सके.
blitz hindiके साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करेअविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040