
अविनाश चंद्र की खबर

कोरिया(जनकपुर) मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी रामलाल बैगा पिता जीवन लाल बैगा उम्र 50 वर्ष निवासी भंडारखोह थाना जनकपुर में आकर अपराध पंजीबद्ध कराया की दिनांक 14 सितंबर 2020 को प्रार्थी की पत्नी सुबह 9 बजे सेम बाई घर से रोजगार गारंटी में काम करने गई थी मेरी नाबालिक पुत्री जिसकी उम्र 16 साल 19दिन जो कि घर में अकेली थी मेरे दो पुत्र और दो पुत्री है शाम करीब 9 बजे जब मेरी पत्नी काम करके आई तो देखी कि मेरी नाबालिक पुत्री घर में नहीं थी मै अपनी बेटी के घर घाघरा गया था 15सितम्बर को जब मै घर वापस आया तो बहुत खोजा पर कन्ही कुछ पता नहीं चला मेरी नाबालिग पुत्री को किसी के द्वारा बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर चला गया है प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा 363 ता. हि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया उक्त सूचना पर कोरिया पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह के निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ पंकज शुक्ला के मार्गदर्शन में कर्ण कुमार के निगरानी में नाबालिक बालिका की खोज पता शादी हेतु 210सितंबर 2020 13/30 बजे ग्राम शंकरगढ़ थाना मनेंद्रगढ़ जिला कोरिया छत्तीसगढ़ से बरामद कर लिया गया और नाबालिग बालिका के कथन पर आरोपी के विरुद्ध धारा 366, 376 (2)(ढ) ता. हि. 4,6 पक्सो एकट की कार्यवाही करते हुए आरोपी नानहू पिता मोतीलाल बैगा उम्र 19 वर्ष ग्राम शंकरगढ़ माझा पारा थाना मनेंद्रगढ़ दिनांक 22 सितंबर 2020 को गिरफ्तार करने की मांग पर भेजा गया है संपूर्ण कार्यवाही में इंचार्ज थाना प्रभारी जनकपुर अजय बघेल सहायक उपनिरीक्षक चित्र बहोर यादव रविंद्र कुर्रे कृष्ण बिहारी सुनील तिर्की रघुनंदन सिंह गुलाब राजवाड़े विनोद टोप्पो ओमप्रकाश राजवाड़े, अजय एक्का विजय राजवाड़े की सराहनीय भूमिका रही
blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040