छत्तीसगढ़ प्रदेश वन प्राकृतिक संपदा के मामले में धनी माना जाता है ,छत्तीसगढ़ के जंगलों में विभिन प्रकार के लघुवनोपज पाये जाते हैं जो कि औशधिय के रूप में भी काम आते हैं ।छत्तीसगढ़ की गिनती लघुवनोपज के मामले में अब्बल है प्रदेश सरकार वन व ग्रमीण अंचल में वनोपज खरीदी कर रही है जिससे वनवाशी व ग्रमीणों को घर परिवार चलाने में आर्थिक मद्त मिल रही है साथ मे कोरोना काल मे मजदूरी के लिए दर बदर भटकना नही पड़ रहा है ।

वनधन विकास योजना वन और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की खुशहाली की उम्मीदवनोपज का उचित दाम प्रदान कर छत्तीसगढ़ शासन ने किया आर्थिक खुशहाली का मार्ग प्रशस्त हुआ है।जिले में लगभग 25 प्रकार के वनोपज जैसे महुआ, हर्रा, बहेड़ा और चरौटा जैसे वनोपज सिर्फ वन और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के जीवन का हिस्सा ही नहीं, उनके आर्थिक लाभ के भी साधन हैं। वनों में जब महुआ या धवई फूल खिलते हैं तो वनवासियों के चेहरे भी उम्मीद से खिल उठते हैं कि इन वनोपज को शासन को बेचकर वे मिलने वाली राशि से अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हो सकेंगे। वन और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की इसी उम्मीद को बरकरार रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने भी वनधन विकास योजना के माध्यम से उन्हें वनोपज का उचित दाम प्रदान कर आर्थिक सुधार व खुशहाली का मार्ग प्रशस्त किया है।

वनधन विकास योजना के अंतर्गत जिले के ग्रामीणों एवं समूहों के आर्थिक सशक्तिकरण हेतु उनके द्वारा संग्रहित वनोपज का शासन द्वारा उचित समर्थन मूल्य पर क्रय किया जा रहा है। इसके माध्यम से गैर लकड़ी के छोटे वन उत्पाद का उपयोग कर वनांचल क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों एवं स्व सहायता समूहों को आजीविका प्रदान की जा रही है। कोरिया वनमंडल में 14 संग्रहण समितियों के द्वारा कार्य किया जा रहा है। अब तक 3298 संग्राहकों द्वारा लघु वनोपज का विक्रय समूह को किया गया है। शासन की इस योजना के जरिए वनांचल क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीण एवं स्व सहायता समूह आर्थिक रूप से लाभांवित हो रहे हैं।

जिले में अब तक कुल 2070.20 क्विंटल वनोपज का संग्रहण किया जा चुका है जिसकी कुल कीमत 56 लाख 78 हजार 11 रूपये का भुगतान किया गया है। वनों से प्राप्त होने वाले इन वनोपज में चरौटा 330.47 क्विंटल, रंगीनी लाख 1.35 क्विंटल, हर्रा 9.12 क्विंटल, बहेड़ा 18.28 क्विंटल, नागरमोथा 76.83 क्विंटल, इमली 93.98 क्विंटल, धवई फूल 131.73 क्विंटल, माहुल पत्ता 141.50 क्विंटल एवं महुआ फूल 1266.94 क्विंटल शामिल हैं। जिले में संग्रहित वनोपज सामग्री की खरीदी के लिए 24 हाट बाजारों को चयनित किया गया है जहां पर शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर हाट बाजारों के जरिए समूहों से खरीदी की जा रही है। कोरिया वनमंडल बैकुण्ठपुर में कुल 5 वनधन केन्द्र हैं। वनोपज क्रय एवं प्रसंस्करण में ग्राम स्तर पर 24 स्व सहायता समूह कार्य कर रहे हैं। इसी तरह हाट बाजार स्तर पर 16 एवं वनधन केन्द्र स्तर पर 5 स्व सहायता समूह कार्य कर रहे हैं। वनधन विकास योजना शासन की महत्वांकाक्षी योजना है। इस योजना के माध्यम से ग्रामीणों को वनोपज का उचित दाम मिलने लगा है जिससे उनके जीवन में आर्थिक सुधार एवं खुशहाली आई है।
वनोपज को ग्राम स्तर में महिला स्व सहायता समूह के माध्यम से खरीदी कर वनधन केंद्र लाया जाता है जहां पर अन्य महिला स्वसहायता समूह के द्वारा प्रसंस्करण साफ सफाई कर गोदाम भेज दिया जाता है इनको कमीशन के हिसाब से पेमेंट ऑनलाइन खाते में भेज दिया जाता है खरीदी की इस कड़ी में महिलाओं को जगरुक्त व सशक्त बनाने के लिये जोड़ा गया है ताकि अपने परिवार के भरण पोषण के लिए सक्षम हो सके ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार का साधन भी उपलब्ध हो सके।
संग्राहक को वनोपज बेचने केंद्र या बाजार नही जाना पड़ता समूह के लोग इन्हें घर मे खरीदकर इनके पैसे का भुगतान ऑनलाइन करवा देते हैं
सिर्फ महुआ का नगद भुगतान किया जाता है इन दिनों वनांचल क्षेत्र में वनोपज की खरीददारी जोरो से चल रही है
Blitzhindi के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243