
जशपुर से सुमन की रिपोर्ट

जशपुर(फरसाबहार) जसपुर जिले के अंतर्गत आने वाला फरसाबहार ग्राम पंचायत बनसा झाल के रोजगार सहायक के ऊपर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि 2014 में भूमि सुधार और डबरी निर्माण कराया गया था जिसका भुगतान अभी तक नहीं किया गया और जब इस भुगतान के बारे में रोजगार सहायक से बात किया जाता है तो गाली गलौज देने लगती हैं और बैंक के भी चक्कर लगाने पड़ रहे हैं जिससे हितग्राहियों को बहुत दिक्कत हो रही है इस संदर्भ में गांव के सैकड़ों लोगों ने रोजगार सहायक को हटाने की मांग करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी फरसाबहार को आवेदन दिया है साथ ही किसी अन्य रोजगार सहायक को नियुक्त करने का आग्रह किया है ग्रामीणों का यह भी कहना है कि रोजगार सहायक गाली गलौज आए दिन देते रहते हैं इसी संदर्भ में ग्रामीणों ने रोजगार सहायक को हटाने के लिए शिकायत और निवेदन किया है

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040