
रायपुर से मनोज शुक्ला की रिपोर्ट

रायपुर/ रायपुर छत्तीसगढ़ मिशन संभव संस्था द्वारा मोती बाग गार्डन में क्या 51पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधकर प्रकृति को संजोए रखने का लिया संकल्प भाई-बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन पर मिशन संभव संस्था द्वारा मानवीय रिश्तो के साथ-साथ प्रकृति को भी संजोए रखने का संकल्प लिया गयाअगर आज हम इनको संभाल कर रखते हैं तो हमारे आने वाली पीढ़ी की रक्षा का दायित्व भी यही निभाएंगे करो ना महामारी को बढ़ते हुए देख संस्था ने मास्क का भी वितरण किया संस्था अपने अनोखे कार्य को लेकर हमेशा से समाज सेवा करती आई है मिशन संभव संस्था के पदाधिकारियों में चेयरमैन श्री संदीप धूपड़ जी, अध्यक्ष श्री संजय आदिले जी, सह अध्यक्ष मेघा तिवारी जी, सचिव श्री राधे श्याम जी, सह सचिव श्रीजीतमल जैन जी, कोषाध्यक्ष श्री देव आशीष ताडे जी, मेंबर श्रीमती सुनीता सोरिया जी, मिस भारती मिश्रा जी, श्री दीपक मोरियानी जी, उपस्थित रहे प्रकृति की सुरक्षा का संकल्प लेते हुए रायपुर शहर को तथा विश्व को प्रदूषण मुक्त करने का संकल्प भी लिया

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040