
अविनाश चंद्र की खबर

कोरिया(मनेंद्रगढ़) मिली जानकारी के अनुसार राजा राम नाम का एक व्यक्ति दिनांक 1 जुलाई 2020 को थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 1 जुलाई 2020 के 8:00 बजे अपने टीवीएस मोटरसाइकिल से सामान बेचकर वापस अपने घर जा रहा था अचानक करीब 11:00 बजे ग्राम पंचायत हस्तिनापुर बकरा मुड़ी के पास ढलान में एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो क्रमांक सीजी 16 12844 में 3 लोग आए और अपना मोटरसाइकिल रोड में खड़ा करके रोक लिया और इसके बाद मोटरसाइकिल की चाबी निकाल लिए जिसमें दो व्यक्ति चेहरा बाधित है एक व्यक्ति का चेहरा सही तरीके से नहीं बधा था तीनों राड से मारपीट करने लगे और राजाराम से ₹10000 दो मोबाइल एक जियो और दूसरा इंटेक्स कंपनी का प्रीपेड मोबाइल लूटकर ले गए उक्त घटना की जानकारी तत्काल थाना मनेंद्रगढ़ को सूचित किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ पंकज शुक्ला और एसडीओपी मनेंद्रगढ़ करण कुमार के दिशा निर्देश एवं थाना प्रभारी सचिन सिंह के कुशल नेतृत्व में टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की पता तलाश आरंभ कर दिया गया और मुखबिर पतासाजी कर उक्त घटना में शामिल नवीन कश्यप करण सोनी का होने आशंका पर तत्काल टीम उक्त व्यक्तियों को दबिश देकर और कढ़ाई के साथ पूछताछ करने पर आरोपियों ने जुर्म को कबूल कर लिया जिसके पश्चात उनके कब्जे से ₹5000 दौरान तीन मोबाइल घटना में उपयुक्त मोटरसाइकिल को तीनों व्यक्तियों से बरामद कर लिया गया है और आरोपी के विरुद्ध सबूत पाए जाने से आज दिनांक 2 जुलाई 2020 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है उक्त संपूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक सचिन सिंह ठाकुर जितेंद्र ठाकुर अजय प्रमोद यादव सैनिक विनीत सोनी का सराहनीय योगदान रहा है

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040