
अविनाश चंद्र की खबर
कोरिया(खड़गवां) राष्ट्रीय मतदाता दिवस के पंचायत कार्यालय में जनपद पंचायत सीईओ अनिल अग्निहोत्री और पी ओ राज नारायण सिंह के साथ जनपद पंचायत कार्यालय खड़गवां के सभी स्टाफ मिलकर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया जिसमें मतदाता बनने पर गर्भ होने के साथ मतदान के लिए प्रेरित करने की बातों को लेकर बताया गया साथ ही मतदान के अधिकार को सही तरीके से प्रयोग करने के साथ अपने इस अधिकारी का प्रयोग करने के बारे में भी बताया गया साथ ही निर्भीक होकर मतदान का प्रयोग करना चाहिए और अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए.
blitz hindiके साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करेअविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040