
अविनाश चंद्र की खबर
8964006304

रायपुर:-चीन-भारत के सेना में हिंसक झड़प में लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद हुए, गणेश राम कुंजाम का पार्थिव शरीर राजधानी रायपुर के माना एयरपोर्ट में शहीद जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
आप को बतादें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद शहीद जवान के पार्थिव शरीर को कंधा देने आगे आए और उन्होंने गणेश राम को नम आंखों से अंतिम विदाई दी। इसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए ऐलान किया है कि जिस स्कूल में शहीद गणेश राम पढ़ते थे,उस स्कूल का नाम शहीद जवान के नाम से रखा जाएगा। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, डीजीपी डीएम अवस्थी, समेत कई अधिकारी और नेता, सेना के अधिकारियों सहित बड़े संख्या में लोग रहे मौजूद।
blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243 [रवि कुमार मिश्रा ( सरगुजा ) मोब / 7067501506]