
अविनाश चंद्र की खबर

रायपुर(रावतपुरा) एक मांग जोकि धरातल से शुरू होकर एक मुद्दा बनकर चल रहा है जिसको लेकर राजनेता से लेकर अधिकारी कर्मचारी वर्ग आज भी जद्दोजहद कर रहे हैं कहते हैं बिपाशा ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है बिपाशा किसी अभिनेत्री का जिक्र नहीं कर रहा हूं बिपाशा का अभिप्राय यहां पत्रकार बिजली पानी सड़क को लेकर धरातल की लड़ाई को जहां आज 18 सितंबर 2020 को छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस की सचिव पूनम पांडे के नेतृत्व में रावतपुरा फेज 2 के निवासियों के द्वारा प्राथमिक समस्याओं जैसे सड़क नाली बिजली इत्यादि को लेकर माननीय महापौर एजाज ढेबर से मुलाकात की महापौर जी के द्वारा मामले को तुरंत संज्ञान लेते हुए दूसरे ही दिन दौरा किए जाने की बात कही वही महापौर जी के द्वारा अपने समुचित टीम के साथ सघन दौरा किया गया आपको बता दें कि इस क्षेत्र में सड़क नाली और बिजली की समस्याएं आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है इसके अलावा बिल्डरों को महापौर एजाज ढेबर ने फटकार लगाते हुए समझाइश दी है कि रावतपुरा फेज 2 में चल रहे अवैध निर्माण को रोकने की बात कही तथा 2 महीने के भीतर सभी आवश्यक सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए आश्वासन भी महापौर जी के द्वारा दिया गया आपको बता दें कि बिल्डर्स जहां मकान तो बना देते हैं लेकिन नाली सड़क और बिजली की मूलभूत समस्याओं से कहीं ना कहीं अपना पल्ला झाड़ते हुए नजर आते हैं ऐसे में प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव पूनम पांडे ने एक ऐसा बीड़ा उठाया कि जिसमें आम नागरिकों से लेकर मकानों में रह रहे सभी वर्गों को इस समस्याओं से पूर्ण रुप से निजात मिल सके साथ ही अन्य प्राथमिक समस्याओं को लेकर प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव पूनम पांडे ने गंभीरता से अपनी बात को रखा साथ ही आश्वासन भी दिलाया कि मूलभूत समस्याओं को जल्द से जल्द निराकरण कर दिया जाएगा

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040