रायपुर से मनोज शुक्ला की खबर

रायपुर:- राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत फुंडहर चौक के पास झाड़ियों के बीच एक युवक की लाश पुलिस ने बरामद की है, इस संदर्भ में थाना प्रभारी रमाकांत साहू ने बताया कि उसकी शिनाख्त हो चुकी है। वह राजधानी के कारोबारी राधाकृष्ण अग्रवाल के यहां सुपरवाइजर का काम करता था। उसका नाम सुधीर बिहारी बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार उसकी गुमशुदगी दर्ज की गई थी, जिसकी तलाश हो रही थी, लेकिन जब वह मिला, तो उसकी मौत हो चुकी थी और लाश बुरी तरह से सड़ गई है।पुलिस के अनुसार लाश तीन दिन पुरानी हो चुकी है मामला हत्या का है,सही जानकारी पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी फिरहाल लाश को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।

blitz hindi
के साथ जुड़े हर समाचार सबसे पहले और सटीक पाने के लिए | विज्ञापन के लिए संपर्क करे
अविनाश चंद्र -8964006304 / 83195220243/रफीक अंसारी पटना कोरिया:-9770277040